शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

ओबामा ने लिया बाइकिंग का मजा

ओबामा ने लिया बाइकिंग का मजा -
PTI
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके परिवार ने न्यू इंग्लैंड के खुशगवार मौसम का खूब लुत्फ उठाया और मार्था के वाइनयार्ड में जमकर बाइकिंग की।

ओबामा ने अपने परिवार के साथ पहले तो मार्था के वाइनयार्ड एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर मोटर से जाकर अपना अस्थाई डेरा बनाया और फिर मैनुअल एफ कॉरलेस स्टेट के जंगलों से सटी सड़कों पर जमकर बाइकिंग की।

राह में चलने वाले लोगों को देखकर ओबामा ने कहा 'हेलो..कैसे हैं आप?' सुकून के पलों का मजा ले रहे ओबामा ने सफेद टी शर्ट और बैगी पैंट पहन रखी थी।

ओबामा अपनी बड़ी बेटी मालिया के साथ बाइकिंग कर रहे थे। उनके आगे चल रही थीं मिशेल ओबामा और छोटी बेटी साशा। (भाषा)