शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
  6. ''हैप्पी बर्थ डे टू यू...''
Written By ND

'हैप्पी बर्थ डे टू यू...'

Happy birth day | ''हैप्पी बर्थ डे टू यू...''
- डॉ. हरिकृष्ण देवसरे

ND
ND
मेरा हैप्पी बर्थ डे आने वाला है। जानते हो, मुझे पापा गिफ्‍ट में क्या देने वाले हैं? साइकिल।' कुछ ऐसी ही बातें सब बच्चे करते हैं, जैसे-जैसे उनका जन्मदिन निकट आता जाता है। हिंदी में यूँ तो जन्मदिन, वर्षगाँठ आदि शब्दों का प्रयोग होता है किंतु आज की पाश्चात्य सांस्कृतिक माहौल ने भारतीय भाषा में भी 'हैप्पी बर्थ डे' को कुछ इस तरह शामिल कर दिया है, जैसे वह भारतीय शब्द ही हो।

यह शब्द हिंदी ही नहीं, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, गुजराती, बांग्ला आदि सभी में प्रचलित है। यूँ तो भारतीय सांस्कृतिक विविधता लिए हुए है किंतु पाश्चात्य प्रभाव से जन्मदिन मनाने की परंपरा, भारतीय नगरीय और महानगरीय संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग बन गई है। इसी परंपरा से जुड़ी है इस अवसर पर केक काटने की प्रथा। पहले तो अंडे वाले केक बनते थे पर बिना अंडे के केक भी बनने लगे हैं।

बर्थ डे पार्टी मनाने के तरीकों की किताबें मिलती हैं। ड्रेस, टोपी, गुब्बारे, मोमबत्ती आदि सभी कुछ मिलने लगे हैं। अब 'हैप्पी बर्थ डे' हमारी अपनी संस्कृति बन गई है - 'आप मानें या न मानें।

'हैप्पी बर्थ डे' मनाने की अँगरेजी परंपरा कब से शुरू हुई, यह कहना तो मु‍श्किल है क्योंकि पूरे विश्व की ही सभ्यता के इतिहास में 'जन्मदिन' खुशी का दिन माना गया है। इस दिन लोग उत्सव के रूप में खाते-पीते, नाचते-गाते रहते हैं और घर को खूब सजाते रहे हैं। फिर ब्रिटिश शासनकाल में सभी अँगरेज शासित देशों में जहाँ ईसाई धर्म का प्रचार हुआ वहीं उनके त्योहारों, रीतिरिवाजों, आचार-व्यवहार को भी लोकप्रियता एवं प्रचार मिला - कुछ तो गुलामी, चापलूसी के कारण, कुछ प्रशासनिक दबाव के कारण पर इतना तो निश्चित है कि धीरे-धीरे यह सब बातें अनेक संस्कृतियों का और जीवन-व्यवहार का अंग बन गईं। 'हैप्पी बर्थ डे' भी उन्हीं में से एक है जो आज विश्वभर के देश में गाया जाने वाला और मनाने वाला उत्सव बन गया है।

'हैप्पी बर्थ डे टू यू' का गीत और 'हैप्पी बर्थ डे' का संबोधन दोनों, अँगरेजी भाषा के हैं और इनका प्रयोग किसी व्यक्ति के जन्मदिन की शुभकामनाओं और उत्सव के समय गाए जाने वाले गीत के रूप में होता है। 1998 की 'गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्‍स के अनुसार, 'हैप्पी बर्थ डे टू यू' अँगरेजी भाषा का, विश्वभर में गाया जाने वाला गीत है।

यह गीत अब तक 18 भाषाओं में अनूदित हो चुका है। 'हैप्पी बर्थ डे टू यू' धुन का आधार 'गुड मॉर्निंग टू ऑल' गीत है। 'गुड मॉर्निंग' गीत को 1893 में रचा और संगीतबद्ध किया था लुइसविले कैंटकी की अमेरिकी बहनों - पेटी हिल और मिल्ड्रेड हिल ने। दरअसल, इन बहनों ने यह गीत बच्चों और अन्य लोगों द्वारा सुगमता से गाए जा सकने वाले गीत के रूप में लिखा था। ये दोनों बहनें नर्सरी स्कूल की शिक्षिका थीं।' इस गीत का स्वरूप ऐसा था कि पहली पंक्ति टीचर गाती थीं और फिर दूसरी पंक्ति बच्चे दुहराते थे - जिसके अंत में बच्चे 'टीचर' शब्द का संबोधन करते थे -
टीचर : गुड मॉर्निंग टू यू...।
छात्र : गुड मॉर्निंग टू यू (टीचर)।
टीचर : गुड मॉर्निंग डियर चिल्ड्रन ...
टीचर+बच्चे : गुड मॉर्निंग टू ऑल।

इसी आधार पर हिल बहनों ने 'हैप्पी बर्थ डे' गीत लिखा। यह एच. कोलमैन द्वारा संपादित गीतों की पुस्तक में मार्च, 1924 में प्रकाशित हुआ था। उन्हीं दिनों रेडियो और फिल्मों के आ जाने से यह गीत बहुत जल्द लोकप्रिय एवं प्रचारित हो गया।

जन्मदिन के अवसर पर इस गीत को लोग सामूहिक रूप से गाने लगे। यह पूरा गाना इस प्रकार है :
हैप्पी बर्थ डे टू यू

हैप्पी बर्थ डे टू यू... (उसका नाम जिसका जन्मदिन है)
मे गॉड ब्लेस यू,
मे गॉड ब्लेस यू, गॉड ब्लेस यू... (उसका नाम, जिसका जन्मदिन है)
मे गॉड ब्लेस यू
फ्रॉम ऑल फ्रेंड्‍स एंड न्यू।
मे गुडलक गो विद यू
एंड हैप्पीनेस टू......। (लेखिका पेटी हिल एवं मिल्ड्रेड हिल)

जब यह गीत‍ विश्वभर के रेडियो पर बजने लगा, टेलीविजन पर आने लगा तो तीसरी बहन जेसिका हिल ने कॉपीराइट का मुकदमा दायर कर दिया ताकि इस गीत के प्रयोग पर रचयिता बहनों को रॉयल्टी मिलने लगे। इसके लिए शिकागो स्थित संगीत कंपनी क्लेटन एफ. समी कंपनी ने जेसिका हिल की ओर इस गीत का संगीतबद्ध रिकॉर्ड प्रकाशित किया और 1935 में इसका कॉपीराइट दर्ज कराया। यह कॉपीराइट 28 वर्षों के लिए था लेकिन 1976 के कॉपीराइट एक्ट के तहत इसकी अवधि 75 वर्ष और बढ़ गई और 1998 में उसमें बीस वर्ष और जुड़ गए। इस प्रकार इस गीत पर कॉपीराइट संरक्षण वर्ष 2030 तक का है।

यह कॉपीराइट इस गीत के व्यावसायिक उपयोग, प्रसारण आदि का संरक्षण देता है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है कि लोग 'बर्थ डे सेलिब्रेशन' में मिलकर यदि गाएँ तो उससे कॉपीराइट भंग होता है। जो भी हो, आप जब भी हैप्पी बर्थ डे मनाएँ, इसके कॉपीराइट की चिंता किए बिना पूरे स्वर और उल्लास से गाएँ। फिलहाल - आपको 'हैप्पी बर्थ डे ...।'

(लेखक 'पराग' के पूर्व संपादक और प्रसिद्ध बाल साहित्यकार हैं)