मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नन्ही दुनिया
  4. »
  5. क्या तुम जानते हो?
  6. क्यों जलता है हरी मिर्च से हमारा मुंह...
Written By WD

क्यों जलता है हरी मिर्च से हमारा मुंह...

क्यों लगता है हरी मिर्च में तीखापन

Green Pepper | क्यों जलता है हरी मिर्च से हमारा मुंह...
अगर हम किसी से पूछें कि हरी मिर्च का तीखापन उसके बीज में होता है या छिलके में, तो उसका जवाब होगा बीज में। लेकिन यह सरासर गलत है। मिर्च का तीखापन उसके छिलके में होता है। यह एक शोध का विषय है।

जब कोई भी हरी मिर्च खाता है, तो मुंह में आग-सी लग जाती है।

मिर्च के छिलके में मौजूद एक रसायन, जिसका नाम 'केप्साइन' है, के कारण यह होता है। यह रसायन जीभ की सतह की कोशिकाओं में मौजूद रसायनों से प्रतिक्रिया के बाद जलन पैदा करता है।

बहुत गर्म चाय या कॉफी पीने से मस्तिष्क को इसकी सूचना देने वाली कोशिकाएं ही मिर्च खाने पर जलन के एहसास को मस्तिष्क तक पहुंचाती हैं।