मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बाबा आमटे
Written By वार्ता
Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:45 IST)

गाँधीवादी समाजसेवी-सोमनाथ

गाँधीवादी समाजसेवी-सोमनाथ -
लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने आमटे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस महान गाँधीवादी समाजसेवी ने हमेशा मानवीय मूल्यों का पूरी तरह सम्मान किया है।

उन्होंने कहा कि आमटे ने राष्ट्र निर्माण और खासकर कुष्ठ रोगियों के लिए जो कार्य किया है वह सदैव याद रखा जाएगा।

भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे ने बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन कुष्ठ रोगियों के जो काम किया वह अविस्मरणीय है।

महाराष्ट्र विधान परिषद के विपक्ष के नेता पांडुरंग फुंदकर ने आमटे को अनमोल हीरा करार देते हुए कहा कि उनके निधन से देश में एक महान सामाजिक कार्यकर्ता खो दिया है। उन्होंने इसे समाज की अपूरणीय क्षति बताया है।