रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. 9/11 एक दशक
  6. फिल्में भी बन चुकी हैं 9/11 पर
Written By WD

फिल्में भी बन चुकी हैं 9/11 पर

World Trade Center movie, Hollywood Movies | फिल्में भी बन चुकी हैं 9/11 पर
FILE
1.वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले को आधार बनाकर फिल्में भी बन चुकी हैं। पहली फिल्म 2003 में 'ट्विन टॉवर्स' आई थी। यह एक डाक्यूमेंट्री फिल्म थी, जिसे बिल ग्यूटेनटेग और रॉबर्ट डेविड पोर्ट ने निर्देशित किया था। 34 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।

2.दूसरी फिल्म थी 'यूनाइटेड 93' जो 28 अप्रैल 2006 को रिलीज हुई थी। इसे पॉल ग्रीनग्रास ने निर्देशित किया है। बाफ्टा अवॉर्ड विनर इस फिल्म का नामांकन 2006 के एकेडमी अवॉर्ड के लिए हुआ है। 9/11 हमले में एक विमान यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट 93 भी शामिल थी। उसी के नाम पर फिल्म का यह नाम रखा गया।

3.तीसरी फिल्म है 'वर्ल्ड ट्रेड सेंटर' जो 9 अगस्त 2006 को अमेरिका में रिलीज हुई थी। 129 मिनट की इस फिल्म के निर्माण पर सा़ढ़े छह करोड़ डॉलर का खर्च आया था। निर्देशन ओलिवर स्टोन ने किया और फिल्म में निकोलस केग, मिशेल पेना, मारिया बेलो और मेग्गी गेलेनहाल ने काम किया है।

4.फिल्मों के अलावा हमले पर दो भागों में एक ड्रामा 'द पाथ टू 9/11' भी बन चुका है। दो सीरिज वाला यह ड्रामा विवादास्पद रहा है। इसका नामांकन एमी अवॉर्ड के लिए किया गया है। इसका प्रसारण अमेरिका में एबीसी टेलीविजन पर किया गया।