HIGHLIGHTS
• अक्षय तृतीया पर कई तरह के शुभ उपाय करते हैं।
• यह दिन घर में अपार सुख, सौभाग्य लेकर आता है।
• अक्षया तृतीया के दिन क्या उपाय करें।
Akshaya tritiya 2024: वर्ष 2024 में अक्षया तृतीया का पर्व 10 मई, दिन शुक्रवार को मनाया जा रहा है। इस दिन तीर्थ स्नान और पितृ तर्पण का विशेष महत्व माना गया है। यह दिन अबूझ मुहूर्त के रूप में जाना जाता हैं, जो कि अविवाहित लोगों के लिए शुभ विवाह का अत्यंत शुभ मुहूर्त होता है।
यह दिन अतिशुभ मुहूर्त से भरा होने के कारण नवीन गृह प्रवेश, नए घर का निर्माण कार्य, दुकान अथवा नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से कार्य अवश्य करें।
अक्षय तृतीया पर क्या करें : Akshaya tritiya par kya karen
- अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाते हैं। इस दिन पूरे मन से श्री परशुराम जी का पूजन करके शुभ तिथि का लाभ लिया जा सकता है।
- अक्षय तृतीया नए आभूषण की खरीदी, नए व्यापार का आरंभ करना भी लाभदायी होता हैं।
- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि की अधिष्ठात्री देवी माता गौरी है। अत: इस दिन माता गौरी का पूजन करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।
- जीवन में हर तरह की सफलता के लिए अक्षय तृतीया के दिन भगवान श्री विष्णु की पूजा अवश्य करनी चाहिए।
- यदि आपने पूरे साल में कोई दान नहीं किया है, तो इस दिन दान जरूर करें, इस दान का आपको अक्षय फल मिलता है।
- अक्षय तृतीया के दिन देवी मां लक्ष्मी की केसर और हल्दी से पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ प्राप्त होता है।
- मान्यतानुसार इस तिथि पर दान-धर्म करने से घर में धन-समृद्धि बढ़ती है। इस दिन भगवान विष्णु और अपने पितरों के लिए दान-पुण्य के कार्य अवश्य करना चाहिए।
- अक्षय तृतीया पर अपने सामर्थ्य के अनुसार चावल, मिट्टी का घड़ा, जौ, गेहूं, सत्तू, दही, खरबूजा, जल एवं फल का दान अवश्य ही करना चाहिए।
- इस दिन चार धाम में से खास एक भगवान बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी करते हैं।
- इस दिन शुभ कर्म ही करने चाहिए तथा बुरे कर्मों से दूरी बनानी चाहिए।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।
Akshaya Tritiya Muhurat 2024