IGNOU ने पुन: शुरू की July 2022 Re-Registration प्रक्रिया, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
IGNOU July 2022 Re-Registration: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने अपने एप्लीकेशन पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया है तथा जुलाई 2022 री-रजिस्ट्रेशन (re-registration) के लिए पंजीकरण शुरू किया है। छात्र अब जुलाई सत्र 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 रखी गई है। इसमें इच्छुक छात्र इग्नू के विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर प्रमाणपत्र (पीजी प्रमाणपत्र), स्नातकोत्तर डिप्लोमा (पीजीडी), स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रमों, प्रमाणपत्र और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करके लाभ ले सकते हैं।
ज्ञात हो कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में पहले से नामांकित उम्मीदवार अगले वर्ष या सेमेस्टर के लिए पुन: पंजीकरण कर सकते हैं तथा उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के साथ ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
आपको इसके लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू, Indira Gandhi National Open University) की वेबसाइट ignou.samarth.edu.in या ignou.ac.in या onlinerr.ignou.ac.in पर जाकर री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून 2022 तक जमा करने होंगे, क्योंकि 30 जून इसकी अंतिम तिथि है।