शनिवार व्रत की आरती : आरती कीजै नरसिंह कुंवर की
शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा के दौरान यह आरती करनी चाहिए। माना जाता है कि यह आरती करने से शनिदेव प्रसन्न होकर आपकी हर तरफ से मदद करते हैं और भक्त को शनि देव की कृपा जल्दी मिलने लगती है और सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। यहां पढ़ें पावन आरती-
शनिवार व्रत की आरती
आरती कीजै नरसिंह कुंवर की।
वेद विमल यश गाऊं मेरे प्रभुजी॥
पहली आरती प्रहलाद उबारे।
हिरणाकुश नख उदर विदारे॥
दूसरी आरती वामन सेवा।
बलि के द्वार पधारे हरि देवा॥
तीसरी आरती ब्रह्म पधारे।
सहसबाहु के भुजा उखारे॥
चौथी आरती असुर संहारे।
भक्त विभीषण लंक पधारे॥
पांचवीं आरती कंस पछारे।
गोपी ग्वाल सखा प्रतिपाले॥
तुलसी को पत्र कंठ मणि हीरा।
हरषि-निरखि गावें दास कबीरा॥