मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. 10वां विश्व हिन्दी सम्मेलन
  3. समाचार
  4. World Hindi Conference
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (11:53 IST)

विश्व हिन्दी सम्मेलन : मोदी करेंगे उद्घाटन, चप्पे-चप्पे पर पहरा

विश्व हिन्दी सम्मेलन : मोदी करेंगे उद्घाटन, चप्पे-चप्पे पर पहरा - World Hindi Conference
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 सितंबर से शुरू होने जा रहे विश्व हिन्दी सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होने के पहले राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की नजर है। प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए राजधानी में अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं।


प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए सोमवार को विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) भोपाल पहुंचेगा। उसके बाद स्थानीय पुलिस और एसपीजी आपसी सामंजस्य से सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसके अलावा देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा के लिए खुफिया तंत्र भी मुस्तैद है।

सम्मेलन के दौरान पुलिस के लगभग 5 हजार से भी ज्यादा जवान सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए गए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर विमानतल से लेकर सम्मेलन स्थल लाल परेड मैदान तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। मैदान और उसके आसपास के क्षेत्र में 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जो कम रोशनी में भी रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

सूत्रों ने बताया कि हर चौराहे पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए चेकिंग की जा रही है, खासतौर पर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। शहर की सभी सीमाओं पर भी तलाशी बढा दी गई है।

सूत्रों ने बताया कि पुराने शहर के सभी होटलों, लॉज और धर्मशालाओं में भी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। (वार्ता)