• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. धार
Written By Naidunia
Last Modified: धार , शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011 (17:47 IST)

सवा तीन लाख रुपए की विदेशी शराब पकड़ी

सवा तीन लाख रुपए की विदेशी शराब पकड़ी -
पुलिस ने महू-नीमच फोरलन पर बदनावर के पास ग्राम पिटगारा में बुधवार रात एक खाद गोदाम से 215 पेटी विदेशी शराब बरामद की। इसका मूल्य सवा तीन लाख रुपए बताया गया है। टीआई एमएस जाट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोदाम पर छापा मारा गया, जहाँ शराब रासायनिक खाद की थैलियों के बीच छुपाकर रखी गई थी। मौके पर कोई मौजूद नहीं होने से पुलिस ने गोदाम के दरवाजे तोड़कर भीतर प्रवेश किया। अभी गोदाम के मालिक का पता नहीं चल सका है। कार्रवाई में एसआई एमएस चौहान, एएसआई केएल सोनार्थी व आरके गोयल आदि शामिल थे। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि शराब नववर्ष के लिए जमा कर रखी गई थी।