Last Modified: बालाघाट ,
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (20:06 IST)
रेलवे का लोहा चोरी करते दो पकड़े गए
कोतवाली थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम रेलवे का लोहा चोरी करते 2 लोगों को पकड़ा है। थाना प्रभारी श्यामचंद शर्मा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर दबिश देकर गर्रा नाके के पास पिकअप वाहन एमपी22 जी 1924 में दामोदर पिता परमानंद (40) और राहुल पिता रामचंद नागवंशी को पकड़ा है। बताया गया है कि वैनगंगा नदी के समीप रेलवे विभाग द्वारा लगाई गई पुल की प्लेट को इन लोगों द्वारा पिकअप वाहन में भरकर बालाघाट में कबाड़ी की दुकान पर लाने का प्रयास किया जा रहा था। गर्रा नाके के सामने चीता मोबाइल द्वारा वाहन को रोककर लोहा समेत कोतवाली लाया गया। पुलिस ने मामला कायम किया है।