• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. बड़वानी
Written By Naidunia
Last Modified: बड़वानी , सोमवार, 13 फ़रवरी 2012 (00:59 IST)

रुपहले परदे के माध्यम से करा रहे अध्यापन

रुपहले
सरस्वती विद्या मंदिर उमावि नेस्ट टीचिंग (स्मार्ट क्लास) से जुड़कर जिले का पहला हिन्दी विद्यालय बन गया। इसके माध्यम से करीब 600 छात्रों को चलचित्र (फिल्म) के रूप में भी अध्ययन करवाया जा रहा है। इससे छात्रों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ रहा है। नेस्ट टीचिंग से संस्था के 600 छात्रों को पढ़ाया जा रहा है। माँ गायत्री शिक्षा समिति के व्यवस्थापक रमेश पँवार, अध्यक्ष डॉ. रवीन्द्र कान्हेरे ने बताया कि इस विशेष सुविधा की लागत 3 लाख रुपए आई। सत्र 2012-13 में 4 और कक्षों में यह सुविधा दी जाएगी।-निप्र