Last Modified: जबलपुर ,
गुरुवार, 9 फ़रवरी 2012 (09:45 IST)
बिजली चोरी उस पर सीना जोरी
चोरी उस पर सीना जोरी, यह कहावत उस समय चरितार्थ होती दिखाई दी जब एक युवक बिजली चोरी पकड़ने जाने के बाद भी बिजली कर्मियों के साथ बद्तमीजी कर रहा था। मामला घमापुर चौराहे का है। दोपहर में बिजली विभाग के दल ने एक मकान में दबिश दी। जहां मीटर बायपास कराकर बिजली चोरी की जा रही थी तभी घर के सदस्य बिजली कर्मियों से उलझ पड़े। वाद-विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। बिजली कर्मियों ने प्रकरण बनाने के साथ युवक के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार, घमापुर चौक के समीप एक मकान में स्व. गोपाल प्रसाद वैद्य के नाम से मीटर कनेक्शन है। बिजली विभाग के मनोज वर्मा और गौतम मुखर्जी के मुताबिक घर में लगे मीटर की जांच में पाया कि मीटर बायपास कर बिजली चोरी की जा रही है। बिजली कर्मी पंचनामा की तैयारी कर ही रहे थे कि तभी वहां गौर प्रसाद वैद्य नामक युवक आ धमका। बस प्रकरण बनाने को लेकर युवक से विवाद शुरू हो गया। थोड़ी ही देर में युवक ने आसपास के लोगों और परिजनों को बुलाकर इकठ्ठा कर लिया। विवाद गहराता देख किसी ने घमापुर पुलिस को सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के कर्मियों ने बिजली चोरी प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की शिकायत पुलिस को सौंपी है।