Last Modified: शाजापुर ,
मंगलवार, 22 नवंबर 2011 (02:48 IST)
खाद के लिए दिनभर रही गहमागहमी
खाद संकट से जूझ रहे किसान अब आंदोलन की राह पकड़ने लगे हैं। 21 नवंबर को दिनभर किसानों के जत्थे जिला मुख्यालय पर आकर अधिकारियों से खाद उपलब्ध कराने की माँग करते रहे। इसको लेकर दिनभर गहमागहमी रही। सुबह करीब साढ़े 9 बजे अनेक किसान कलेक्टर निवास पहुँच गए। दोपहर में कुछ किसानों ने एबी रोड पर चक्काजाम का प्रयास किया तो कुछ किसानों ने पुलिस थाने पर पहुँचकर खाद उपलब्ध कराने की माँग की। कलेक्टर निवास पर किसानों के एकत्रित होने की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और किसानों को समझाइश देकर कलेक्टोरेट कार्यालय भेजा।
जिले में रबी फसलों की बुवाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। कुएँ, बावड़ी, तालाब, बाँध सहित सभी जलस्रोत लबालब हैं। नहरों के माध्यम से भी किसानों को रबी फसलों की सिंचाई के लिए पानी दिया जा रहा है, लेकिन उनको पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से वे प्राथमिक साख सहकारी संस्थाओं एवं जिला मुख्यालय स्थित कार्यालयों व अधिकारियों के यहाँ चक्कर काट रहे हैं।
21 नवंबर की प्रातः करीब साढ़े 9 बजे अनेक किसान यूरिया खाद की माँग को लेकर स्थानीय टंकी चौराहा स्थित कलेक्टर निवास पर पहुँचे। कलेक्टर निवास पर किसानों के पहुँचने की जानकारी लगते ही एसडीएमअवधेश शर्मा, तहसीलदार अवधेश शर्मा, थाना प्रभारी सलीम खान मौके पर पहुँचे और किसानों को समझाइश देते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी से चर्चा करनी है तो कार्यालय में जाकर करें। किसानों का कहना था कि शहर से करीब तीन किलोमीटर दूर लालघाटी स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय जाने हेतु साधन नहीं है, जिस पर पुलिस ने एबी रोड से गुजर रहे एक लोडिंग वाहन में बिठाकर किसानों को कलेक्टोरेट कार्यालय भिजवाया।
सुबह करीब 11 बजे ग्राम भरड़ के कृषक भेरूलाल पाटीदार, लोहरवास के मेहरबानसिंह सहित अनेक किसानों ने कलेक्टर सोनाली वायंगणकर से मिलकर चर्चा की। किसानों का कहना था कि जिन कृषकों के खाते प्राथमिक साख सहकारी संस्थाओं में नहीं हैं उन्हें भी निर्धारित दर पर यूरिया खाद उपलब्ध कराया जाए। खुले बाजार में व्यापारियों द्वारा यूरिया खाद अधिक मूल्य पर विक्रय किया जा रहा है। रबी फसलों में देने के लिए इन दिनों यूरिया खाद की आवश्यकता है। कलेक्टर ने किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि आलोक कुमार मीणा, जिला विपणन संघ अधिकारी बृजेश द्विवेदी भी उपस्थित थे।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे क्षेत्र के अनेक किसान जिला विपणन संघ के एबी रोड स्थित गोडाउन पर पहुँचे और खाद की माँग करने लगे, लेकिन वहाँ खाद न मिलने से नाराज किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर उन्हें समझाइश देकर चक्काजाम करने से रोका। कृषक उपसंचालक कृषि आलोक कुमार मीणा से मिलने भी उनके कार्यालय पहुँचे, लेकिन श्री मीणा के नहीं मिलने पर उन्होंने कार्यालय में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों से खाद उपलब्ध कराए जाने की माँग की। खाद नहीं मिलने से परेशान अनेक किसान स्थानीय पुलिस कोतवाली पर भी पहुँच गए और वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों से खाद दिलाए जाने की माँग करने लगे। खाद नहीं मिलने से नाराज किसानों का कहना था कि यदि हमें शीघ्र यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।