Last Modified: नरसिंहपुर ,
शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011 (18:17 IST)
कंपकंपी का अहसास
सुर्ख ठंड सुबह और शाम कंपकंपा देने का अहसास करा रही है। दिन और रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम बना हुआ है, जिससे गुरूवार को भी दिन में भी ठंडक बनी रही। अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम 8.2 डिसे दर्ज किया गया। वातावरण में आर्द्रता सुबह 80 और शाम को 48 फीसदी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे कम तापक्रम 4 डिसे उमरिया-मंडला समेत कई स्थानों पर दर्ज किया गया, हवा उत्तर से 4 से 5 किमी प्रति घंटे रही।