Last Modified: मंदसौर ,
शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2012 (01:04 IST)
अफजलपुर पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप
अफजलपुर पुलिस पर ग्राम धुंधड़का निवासी एक व्यक्ति ने आठ दिन तक हवालात में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने ग्रामीणों के साथ गुरुवार शाम को एसपी डॉ. जीके पाठक के निवास पर पहुँचकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसमें दोषी थाना प्रभारी सहित जवानों पर कार्रवाई करने की माँग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अफजलपुर थाने के ग्राम धुंधड़का के एक दर्जन ग्रामीण गुरुवार शाम एसपी डॉ. पाठक के निवास पहुंॅचे और ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि अफजलपुर पुलिस द्वारा आठ दिन पहले चोरी के झूठे मामले में अफजल पिता खानगुल खाँ निवासी धुंधड़का को बुलाया गया। गुरुवार तक थाने में रखकर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। अपने पुत्र के साथ की जा रही मारपीट से परेशान उसके पिता खानगुल पिता चिमन खाँ दिन-रात रोए। इससे उसके आँखों की रोशनी प्रभावित हुई है। मामले में ग्रामीणों ने एसपी डॉ. पाठक से थाना प्रभारी सहित जवानों पर कार्रवाई की मांॅग की है। एसपी डॉ. पाठक ने उन्हें मेडिकल कराने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
चोरी के मामले में पकड़ा
ज्ञापन में बताया कि अफजलपुर पुलिस ने दो आरोपियों पूनमचंद व एहसान को लगभग 8-10 दिन पहले गाँव में चोरी के मामले में पकड़ा था। उसके बाद किसी की झूठी रिपोर्ट पर वह अफजल को भी थाने ले गए। थाने पर तैनात जवानों द्वारा अफजल के साथ मारपीट कर उसे लॉकअप में बंद कर दिया था।
व्यस्तता की मजबूरी
नईदुनिया ने इस बारे में अफजलपुर की थाना प्रभारी ज्योति शर्मा से बात करने की दो बार कोशिश की, परंतु उन्होंने व्यस्तता हवाला देते हुए बात नहीं की। -निप्र