गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral photos claim RBI issued Rs. 1000 new note, fact check
Written By

क्या RBI ने जारी किया 1000 रुपए का नया नोट...जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच...

क्या RBI ने जारी किया 1000 रुपए का नया नोट...जानिए वायरल तस्वीरों का पूरा सच... - Viral photos claim RBI issued Rs. 1000 new note, fact check
सोशल मीडिया पर 1000 रुपए के नए नोट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 1000 रुपए के आगे और पीछे की तस्वीरें शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ‘आज’ 1000 रुपए का नया नोट जारी किया है।
 
यह तस्वीरें फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर काफी शेयर की जा रही हैं।


फेसबुक पोस्ट-

क्या है सच-
 
जब हमने वायरल तस्वीरों को गौर से देखा, तो पाया कि नोट में ऊपर दाईं ओर ‘Artistic Imagination’ लिखा हुआ है। इससे साफ जाहिर होता है कि यह नोट असली नहीं है। साथ ही, ‘मैं धारक को एक हजार रुपये अदा करने का वचन देता हूं’ लाइन के बाद महात्मा गांधी के हस्ताक्षर हैं, जबकि वहां आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं।
 
बता दें कि पिछले दिनों यह मैसेज भी वायरल हुआ था कि आरबीआई 1 जनवरी 2020 को 1 हजार रुपए का नया नोट लॉन्च करेगी और 2 हजार रुपए के नोट वापस लिए जाएंगे। वेबदुनिया ने इस वायरल मैसेज का पड़ताल कर फर्जी साबित किया था। ये पड़ताल देखने के लिए यहां क्लिक करें।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल 1000 रुपए के नए नोट की तस्वीरें फर्जी हैं।

ये भी पढ़ें
UPPSC 2019 में हुआ बड़ा बदलाव, 33 की जगह 28 विषयों की होगी मुख्य परीक्षा