• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims sodium hypochloride can be used on people to disinfectant them from covid 19
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (13:12 IST)

क्या कोरोना से बचाव के लिए लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा सकता है...जानिए सच...

क्या कोरोना से बचाव के लिए लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा सकता है...जानिए सच... - social media claims sodium hypochloride can be used on people to disinfectant them from covid 19
सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के इलाज को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। ऐसा ही एक दावा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। दावा है कि कोरोना के रोकथाम हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव लोगों पर किया जा सकता है।

दरअसल, कई जगह कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।

क्या है सच-

वायरल दावा सच नहीं है। आपको बता दें कि व्यक्तियों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव हानिकारक है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक एडवायजरी जारी की गई है।

इस एडवायजरी में साफ कहा गया है कि मानव शरीर पर सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसे कीटाणुनाशक स्प्रे का उपयोग करना हानिकारक है क्योंकि इनमें घातक रसायन होते हैं।



स्वास्थ्य मंत्रालय के एडवायजरी में दी गई सलाह

  • किसी भी परिस्थिति में व्यक्तियों या समूहों पर छिड़काव नहीं करना है। यह छिड़काव शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से काफी हानिकारक साबित हो सकता है। 
  • भले ही कोई व्यक्ति COVID-19 वायरस से संक्रमित क्यों न हो, शरीर के बाहरी हिस्से को स्प्रे करने से आपके शरीर में प्रवेश कर चुके वायरस को नहीं मारा जा सकता है। 
  • मंत्रालय के मुताबिक, इसकी कोई वैज्ञानिक पुष्टि नहीं हुई है कि शरीर के बाहरी हिस्सों में छीड़काव से कोरोना के किटाणु को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। 
  • व्यक्तियों पर क्लोरीन के छिड़काव से आंखों और त्वचा में जलन हो सकती है, जिससे उन्हें मतली और उल्टी हो सकती है। 
  • सोडियम हाइपोक्लोराइट से सांस लेने में तकलीफ हो सकती है, गलती से यह रसायन नाक, गले या श्वसन नली में चला जाए तो जलन और ब्रोंकोस्पाज्म भी हो सकता है। 
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अगर कोरोना वायरस को नष्ट करना है तो बार-बार हाथ धोएं और सामाजिक दूरी का पालन करें। 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करना हानिकारक है।
ये भी पढ़ें
Corona warriors : यूएस के भारतीय डॉक्टरों की कहानियां, जिन्होंने मरीजों को बचाने में गंवाई जान