शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims rickshaw puller died due to hunger during lockdown, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (13:11 IST)

क्या लॉकडाउन के दौरान भूख से हुई इस रिक्शा चालक की मौत, सच जानकर आप सिर पकड़ लेंगे!

क्या लॉकडाउन के दौरान भूख से हुई इस रिक्शा चालक की मौत, सच जानकर आप सिर पकड़ लेंगे! - Social media claims rickshaw puller died due to hunger during lockdown, fact check
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के चलते लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग राशन की किल्लत से भी परेशान हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक रिक्शा चालक रिक्शे से लटका हुआ नजर आ रहा है। दावा है कि लॉकडाउन में भूख के कारण इस रिक्शा चालक की मौत हो गई।

वायरल पोस्ट देखें-

फेसबुक यूजर औसफ अहमद फारुकी ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने पहले ही कहा था साहब, कोरोना क्या है, भूख से मर जाएंगे पहले'। इस पोस्ट को अब तक 20 हजार बार शेयर किया जा चुका है।

क्या है सच-

औसफ अहमद फारुकी की इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर लिखा है कि यह तस्वीर पुरानी है और तस्वीर में दिख रहा रिक्शे वाला शराब के नशे में है।

फिर हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें यही तस्वीर ब्लॉगिंग व सोशल मीडिया वेबसाइट Steemit पर मिली। रितुपर्णा घोष नामक यूजर ने यह तस्वीर तीन साल पहले अपलोड की थी। तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था- शराब पीने के बाद कुछ इस तरह सोया यह रिक्शाचालक।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर तीन साल पुरानी है और इसका कोरोना वायरस या लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें
क्वारंटाइन ने बदल दी 248 श्रमिकों की जिंदगी, बन गए कोविड स्वयं सेवक