• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Social media claims people are dying not because of COVID second wave but coz of 5G Testing, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 मई 2021 (12:43 IST)

Fact Check: कोरोना की दूसरी लहर नहीं, 5जी टेस्टिंग के कारण हो रही हैं मौतें? जानिए VIRAL दावे का पूरा सच

coronavirus
कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हड़कंप मचा रखा है। कोरोना संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत की समस्या बढ़ती जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर का कारण 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग है। आइए जानते हैं कि इस वायरल दावे में कितनी सच्चाई है..

क्या है दावा-

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारत में इन दिनों जितनी ज्यादा संख्या में लोगों की मौत हो रही है उसकी वजह कोरोना वायरस नहीं है बल्कि 5जी नेटवर्क की टेस्टिंग से निकलने वाला रेडिएशन है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इसे ही कोरोना की दूसरी लहर बताया जा रहा है।

क्या है सच-

वायरल हो रहा दावा फेक है क्योंकि भारत में अभी 5जी की टेस्टिंग शुरू ही नहीं हुई है। संचार मंत्रालय के तहत आने वाले दूरसंचार विभाग ने भी इसे लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है।

दूरसंचार विभाग ने कहा कि अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा दावा गलत है और इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है कि देश में 5जी ट्रायल या नेटवर्क से कोविड-19 बीमारी फैल रही है।



विभाग ने कहा है कि कोविड-19 के प्रसार और 5जी टेक्नोलॉजी के बीच कोई संबंध नहीं है। इसके साथ ही विभाग ने आग्रह किया कि इस बारे में फैलाई जा रही गलत जानकारियों और अफवाहों पर ध्यान न दें।