शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Social media claims Government is going to bring in Act to have 18% income deposited by all tax payers , fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 अप्रैल 2020 (12:45 IST)

क्या वाकई सभी टैक्सपेयर्स को जमा करानी पड़ेगी अपनी 18% आय, केंद्र ला रही अधिनियम… जानिए सच...

क्या वाकई सभी टैक्सपेयर्स को जमा करानी पड़ेगी अपनी 18% आय, केंद्र ला रही अधिनियम… जानिए सच... - Social media claims Government is going to bring in Act to have 18% income deposited by all tax payers , fact check
देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर एक तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार टैक्सपेयर्स के लिए एक नया अधिनियम लेकर आ रही है, जिसके तहत सभी टैक्सपेयर्स को अपनी 18 फीसदी आय सरकार के पास जमा करनी पड़ेगी।

क्या है सच-

वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक यूनिट ने एक ट्वीट कर लिखा है कि सरकार द्वारा इस तरह के किसी भी कदम पर चर्चा नहीं की जा रही है। यह डराने के उद्देश्य से की गई मात्र कल्पना है। कृपया ऐसे किसी फेक न्यूज को फॉरवर्ड नहीं करें।

ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : ऑस्ट्रेलिया की एप को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया