मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Singing donkey Harriet video viral
Written By
Last Updated : रविवार, 28 अक्टूबर 2018 (16:34 IST)

सोशल मीडिया पर गाना गाने वाली गधी ‘हैरियट’ का VIDEO हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर गाना गाने वाली गधी ‘हैरियट’ का VIDEO हुआ वायरल - Singing donkey Harriet video viral
आज तक आपने गधों को ‘ढेंचू ढेंचू’ करते ही सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी गधे को गाते सुना है..। जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया पर हैरियट नाम की एक गधी अपनी इसी खूबी के कारण चर्चा में है और इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है। हैरियट अपने ओपेरेटिक टोन के कारण खूब सुर्खियां बटोर रही है।

मार्टिन स्‍टैनटन नाम के एक शख्‍स ने हैरियट का वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट किया था, जो खूब वायरल हो रहा है। मार्टिन आयरलैंड के गॉलवे शहर के रहने वाले हैं।

मार्टिन बताते हैं कि वह पिछले एक साल से लगभग रोज इस गधी के पास से गुजरते हैं और वह उन्‍हें गाना गाकर सुनाती है।

मार्टिन कहते हैं कि वह गधी के मालिक को जानते हैं। वह अक्‍सर हैरियट के लिए गाजर, ब्रेड और बिस्कुट लेकर जाते हैं।

मजेदार बात यह भी है कि हैरियट का नाम पहले हैरिसन था। मार्टिन ने इसे पहले गधा समझ हैरिसन नाम दिया था, लेकिन उन्हें पता चला कि यह गधी है तो उन्होंने उसका नाम बदलकर हैरियट कर दिया।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें
मोदी 2019 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए मुसलमानों के पसंदीदा उम्मीदवार : शाहनवाज