रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. No, whatsapp messages cannot steal your biometric data
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 अगस्त 2019 (14:28 IST)

क्या Whatsapp के जरिये आपके फिंगरप्रिंट चुरा सकते हैं ऐसे मैसेज...जानिए सच...

क्या Whatsapp के जरिये आपके फिंगरप्रिंट चुरा सकते हैं ऐसे मैसेज...जानिए सच... - No, whatsapp messages cannot steal your biometric data
सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस स्पेशल मैसेज को अनलॉक करने के बहाने आपके फिंगर प्रिंट मांगे जा रहे हैं और अगर आपने ये दे दिए तो आपके बॉयोमैट्रिक्स चोरी हो जाएंगे। मैसेज के आखिर में TRAI भी लिखा गया है, जिससे यह दावा किया जा रहा है कि ये मैसेज टेलिकॉम रेगुलेटर अथॉरिटी की तरफ से आया है।
 
वायरल मैसेज क्या है?
 
वायरल मैसेज अंग्रेजी में है, जिसका हिंदी अनुवाद इस प्रकार है-
 
“व्हाट्सऐप पर भेजे जा रहे कुछ मैसेज से सावधान रहें जो आपसे हैप्पी इंडिपेंडेंस डे या हैप्पी न्यू ईयर जैसे मैसेज को अनलॉक करने के बहाने आपसे फिंगरप्रिंट मांगते हैं। इस तरह के मैसेज से सावधान रहें, स्क्रीन पर कहीं भी अंगूठा न रखें। आपके अंगूठे के निशान को स्कैन करने से ऐप बनाने वालों के पास आपके बायोमैट्रिक्स पहुंच जाएंगे। आपके आधार बायोमैट्रिक्स से पैन और बैंक अकाउंट जैसी सुविधाएं जुड़ी होने की वजह से वो इसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए सावधान रहें और दूसरों तक ये मैसेज पहुंचाएं। साइबर क्राइम बढ़ रहा है। #TRAI”
 
सच क्या है?
 
जब हमने वायरल मैसेज को सोशल मीडिया पर सर्च किया, तो पता चला कि ऐसा मैसेज पिछले साल भी वायरल हुआ था। तब कई फैक्ट चेकिंग साइट्स ने इस मैसेज को खारिज कर इसे फेक बताया था।
 
दरअसल, तकनीकी रूप से केवल मैसेज को टच करने से कोई ऐप आपके बायोमेट्रिक डेटा नहीं चुरा सकता है। जिसका मतलब है कि आपका डेटा भी नहीं चुराया जा सकता है।
 
पिछले साल एक खास व्हाट्सऐप मैसेज के लिए लोगों को सचेत किया जा रहा था। उस मैसेज में जो फिंगर प्रिंट मांगने वाली स्क्रीन थी, वह सिर्फ एक GIF था, जो आपके स्क्रीन को टच करने पर आपको दूसरे पेज पर ले जाती है। इस तरह के मैसेजेस का मकसद वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाना और विज्ञापन से पैसा कमाना होता है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि Whatsapp के मैसेज से आपके फिंगरप्रिंट चुराने का दावा करने वाला मैसेज फेक है। हालांकि, आपको अनुरोध है कि आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।
ये भी पढ़ें
रेलवे स्टेशन पर 3 पुलिसवालों ने बच्चे को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो