शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp rolls out frequently forwarded feature
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 अगस्त 2019 (09:39 IST)

WhatsApp में आया नया फीचर, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा

WhatsApp में आया नया फीचर, यूजर्स को होगा बड़ा फायदा - WhatsApp rolls out frequently forwarded feature
नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भारत में एंड्राइड और IOS के लिए 'फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड' नामक एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर के माध्यम से यूजर को यह पता चल जाएगा जो मैसेज उन्हें प्राप्त हुआ है वह 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड हो चुका है।
 
WhatsApp ने ये फीचर फेक न्यूज और अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए बनाया है। पांच बार से ज्यादा किए गए फॉरवर्ड मैसेज पर फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड का लेबल दिखेगा।
 
जब किसी मैसेज में आपको सिंगल ऐरो दिखता है तो इसका मतलब है कि यह मैसेज फॉरवर्डेड हैं। जब डबल ऐरो वाला मैसज दिखाई दे तो आप समझ जाए कि यह मैसेज फ्रिक्वेंटली फॉरवर्डेड है।
 
उल्लेखनीय है कि WhatsApp ने पिछले वर्ष फॉरवर्डेड फीचर लॉन्च किया था, यह फीचर उसी का अपडेटेड रूप कहा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
वडोदरा में सड़कों पर आए मगरमच्छ, पकड़ने जुटी वन विभाग की टीम