मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. whatsapp is reportedly going to get a new web version
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जुलाई 2019 (15:14 IST)

बड़ा बदलाव : फोन में बिना इंटरनेट भी चला सकेंगे WhatsApp का वेब वर्जन

बड़ा बदलाव : फोन में बिना इंटरनेट भी चला सकेंगे WhatsApp का वेब वर्जन - whatsapp is reportedly going to get a new web version
WhatsApp ने 2015 में वेब वर्जन लॉन्च किया था। इसे मोबाइल ऐप के ज़रिए किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इंटरनेट आवश्यक है। वह ऐसे कि अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं रहता है तो आप वेब पर WhatsApp का प्रयोग नहीं कर पाएंगे, लेकिन अब बहुत जल्द यह बदलने वाला है।
 
WABetaInfo की एक जानकारी के अनुसार कंपनी एक यूनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है। इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा। WABetaInfo के मुताबिक इस नए सिस्टम से यूजर्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन कर सकेंगे।
 
वाबीटाइन्फो ने ब्लॉग के मुताबिक अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से WhatsApp चला सकेंगे। खबरों के मुताबिक ये अभी डेवेलपिंग स्टेज पर है, लेकिन बहुत जल्द इसे सबके लिए लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
लालजी टंडन बने मध्य प्रदेश के राज्यपाल, राजभवन में हुआ शपथ ग्रहण समारोह