शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp Messages Can Be Intercepted, Manipulated
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 अगस्त 2019 (09:02 IST)

सावधान, Whatsapp को किया जा सकता है हैक, मैसेज से हो सकती है छेड़छाड़

सावधान, Whatsapp को किया जा सकता है हैक, मैसेज से हो सकती है छेड़छाड़ - WhatsApp Messages Can Be Intercepted, Manipulated
नई दिल्ली। इसराइल की साइबर सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट ने दावा किया है कि व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता सकता है। हैकर (हमलावर) किसी भी उपयोगकर्ता के किसी समूह या निजी चैट में भेजे गए संदेशों को पढ़ सकता और उसमें छेड़छाड़ कर सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस दावे का खंडन किया है।
 
चेक प्वाइंट ने ब्लॉग पर दावा किया कि उसके शोधकर्ताओं ने व्हाट्सएप में खामी का पता लगाया है। यह खामी से हमलावर किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा निजी चैट या किसी समूह में भेजे गए संदेशों से छेड़छाड़ कर सकता है।
 
चेक प्वाइंट ने एक ब्लॉग में व्हाट्सएप की इस खामी को उजागर किया है और व्हाट्सएप को अपने निष्कर्षो से अवगत करा चुका है। 
 
फेसबुक के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा कि हमने एक साल पहले इस मुद्दे की सावधानीपूर्वक समीक्षा की थी और यह सुझाव देना गलत है कि हम व्हाट्सएप पर जो सुरक्षा देते हैं उसमें जोखिम का खतरा है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली-लाहौर बस सेवा : तनाव के बीच उम्मीदों की यात्रा