गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. measaparent hashtag how new generation thinks about parenting
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017 (15:59 IST)

#MeAsAParent पेरेंटिंग के बारे में नई पीढ़ी क्या सोचती?

#MeAsAParent पेरेंटिंग के बारे में नई पीढ़ी क्या सोचती? - measaparent hashtag how new generation thinks about parenting
इन दिनों सोशल मीडिया पर हैशटैग, #MeAsAParent बहुत ट्रेंड हो रहा है। यह हमें बता रहा हैं कि आने वाली जनरेशन किस हिसाब से अपने बच्चों से डील करने वाली है। नई जनरेशन पैरेंटिंग के बारे में किस तरह सोचती है।
  
अगर आप एक एडल्ट हैं और अपने पापा-मम्मी के साथ रह रहे हैं तो यह हैशटैग से अपने आप को रिलेट कर सकते हैं। बहुत साधारण बातों को लेकर बताया गया है कि माता-पिता बच्चों की बातों पर जो लॉजिक लगाते हैं वो कभी कभी एक हंसने-हंसाने वाली बात बन जाती है।  
 
बहुत ही अजीब और अच्छे किस्म से इन हैशटैग से पता लग रहा है कि आज की जनरेशन क्या चाहती है कि उनके पैरेंट उनकी बातों पर कैसा रिएक्ट करें या वो कैसे रिएक्ट करेंगे अपने बच्चों की बातों पर जब वो पैरेंट्स बन जाएंगे। क्या आप भी अपने आप को इनसे जोड़ कर पा रहे हैं? देखिए सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड और बताइए #MeAsAParent 
ये भी पढ़ें
महाकालेश्वर शिवलिंग का इस तरह रुकेगा क्षरण, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश