• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. dog walks 600 km with a pilgrim sabrimala
Written By

सबरीमाला पहुंचने निकले तीर्थयात्री के साथ कुत्ता चला 600 किमी

dog
तीर्थयात्रियों का भयंकर कष्ट उठाकर नियत स्थान पर पहुंचने की कई कहानियां हैं, परंतु अगर कोई कुत्ता ऐसी ही मिसाल पेश करे तो क्या कहने। ऐसा एक कुत्ते ने कर दिखाया है, जिसने सबरीमाला पहुंचने के लिए तय की 600 किमी की दूरी। 


 
 
केरल का यह कुत्ता सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। मालु (कुत्ता) केरल का है और 38-साल के नवीन का के पीछे पीछे चलता रहा। कोज़ीकोड से नवीन ने अपनी यह यात्रा शुरू की थी और उन्हें सबरीमाला पहुंचना था। नवीन के साथ मालु भी चल पडा और कभी नवीन के आगे और कभी पीछे चलता ही रहा। आखिरकार 23 दिसंबर को, मालु को थोड़ा आराम मिला जब नवीन ने एक बस में वापस घर पहुंचने का फैसला किया। 

photo credit : facebook 
ये भी पढ़ें
साल 2016 : साहित्य संसार के 5 बड़े हंगामेदार विवाद