शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Vastu Tips for Bedroom
Written By

vastu tips : कैसा हो आपका बेडरूम, पढ़ें 7 सरल वास्तु टिप्स

vastu tips : कैसा हो आपका बेडरूम, पढ़ें 7 सरल वास्तु टिप्स - Vastu Tips for Bedroom

यदि आप वैवाहिक जीवन में ख़ुशियां चाहते हैं, तो बेडरूम की साफ़-सफ़ाई व ख़ूबसूरती पर विशेष ध्यान दें।
 
बेडरूम शांत, ठंडा, हवादार व बिना दबाववाला होना चाहिए. बेडरूम में बेकार का सामान न रखें। 
 
बेडरूम में प्राइवेसी बरक़रार रहे, इसके लिए ध्यान रखें कि बेडरूम की खिड़की दूसरे कमरे में नहीं खुलनी चाहिए।
 
बेडरूम की आवाज़ बाहर नहीं आनी चाहिए, इससे दांपत्य जीवन में मिठास बनी रहती है। 
 
बेडरूम की दीवारों पर पेंटिंग्स व तस्वीरें कम हों, जो लगाएं वह मनभावन व आकर्षक हों।  
 
बेडरूम में पलंग आवाज़ करनेवाला न हो और सही दिशा में रखा हो। आरामदायक व भरपूर नींद से दांपत्य जीवन अधिक सुखद बनता है। 
 
बाथरूम बेडरूम से लगा हुआ होना चाहिए। बाथरूम का दरवाज़ा बेडरूम में खुलता हो, तो उसे बंद रखना चाहिए या फिर उस पर परदा भी डाल सकते हैं। 
 
बेडरूम में सोते समय ज़ीरो वॉट का बल्ब जलाना चाहिए, पर ध्यान रहे कि रोशनी सीधी पलंग पर नहीं पड़नी चाहिए।