सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Vastu for sofa in living room
Last Updated : मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (14:51 IST)

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सोफा सेट किस दिशा में रखना चाहिए?

बैठक रूम में सोफा कहां रखना चाहिए

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सोफा सेट किस दिशा में रखना चाहिए? - Vastu for sofa in living room
Sofa set direction as per vastu: यदि बैठक रूप में सोफा सेट सही दिशा में नहीं रखा है तो मुखिया को वक्त के साथ नुकसान उठाना पड़ सकता है। सोफा सेट बैठक रूम में ही रखना चाहिए। यदि मकान पूर्व या उत्तरमुखी है तो बैठक रूम को पूर्वोत्तर दिशा अर्थात ईशान कोण में होना चाहिए। यदि मकान पश्चिममुखी है तो बैठक रूम को उत्तर-पश्चिम दिशा अर्थात वायव्य कोण में होना चाहिए। यदि मकान दक्षिणामुखी है तो बैठक रूम को दक्षिण-पूर्व दिशा अर्थात आग्नेय कोण में होना चाहिए। आओ अब जानते हैं कि सोफासेट कहां रखा होना चाहिए। 
 
1. पश्‍चिममुखी मकान : यदि दरवाजा पश्चिम में है तो बैठक रूम के नैऋत्य कोण में सोफा सेट लगाएं। 
2. उत्तमुखी मकान : यदि दरवाजा उत्तर में है तो नैऋत्य, दक्षिण या पश्‍चिम में सोफा सेट लगाएं।
3. पूर्वमुखी मकान : पूर्व मुखी मकान है तो भी उपरोक्त दिशाओं में ही सोफा सेट लगवाएं। 
4. अन्य मकान : बैठक रूम में उत्तर और ईशान दिशा को छोड़कर कहीं भी सोफा सेट लगाएं।
vastu for sofa set
बैठक रूम में परिवार का मुखिया ऐसे बैठे : 
बैठक रूप में बैठते वक्त मुखिया का मुख या चेहरा द्वारा की ओर होना चाहिए यदि ऐसा नहीं है तो मेहमान आप पर हावी रहेगा और आप मेहमान के समक्ष समर्पण की मुद्रा में ही रहेंगे। इसके और भी कई नुकसान हो सकते हैं। हो सकता है कि उसमें और आप में किसी बात को लेकर विवाद हो जाए या वैचारिक मतभिन्नता प्रकट हो।