रविवार, 1 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. How to remove Vaastu defect of septic tank
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2024 (13:27 IST)

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार सेप्टिक टैंक कहां बनाएं

सेप्टिक टैंक का वास्तु दोष कैसे दूर करें

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार सेप्टिक टैंक कहां बनाएं - How to remove Vaastu defect of septic tank
Vastu for Septic Tank: सेप्टिक टैंक यदि वास्तु के अनुसार सही दिशा में नहीं बना है तो यह घर परिवार में रोग और शोक को जन्म देगा। मानसिक परेशानी बढ़ जाएगी। इसलिए जरूरी है कि आपको किसी वास्तु शास्त्री से पूछकर ही सेप्टिक टैंक बनवाएं। यदि आपका सेप्टिक टैंक गलत दिशा में बना है तो जानिए क्या हो सकता है इसका उपाय।
सेप्टिक टैंक की सही दिशा : घर की उत्तर पश्‍चिम यानी वायव्य दिशा में सेप्टिक टैंक का निर्माण करना उचित है। दक्षिण दिशा में पाइप न लगवाएं क्योंकि इससे मानसिक परेशानी बढ़ सकती है और आप कोर्ट कचरहरी के पचड़े में पड़ सकते हो।
 
सेप्टिक टैंक की गलत दिशा : सेप्टिक टैंक कभी भी पूर्व, उत्तर और ईशान दिशा में नहीं बनाना चाहिए। उत्तर में बनने से आपकी नौकरी, करियर या व्यापार में समस्याएं खड़ी हो जाएगी। उत्तर पूर्व के बीच यानी ईशान कोण में बनाने से दिमागी रोग हो सकता है। स्मृति कमजोर होकर सेहत संबंधी परेशानियां खड़ी हो सकती है।
सेप्टिक टैंक का वास्तु दोष कैसे दूर करें:-
  1. हो सके तो सेप्टिक टैंक जल्दी जल्दी साफ कराते रहना चाहिए।
  2. अगर आउटलेट दक्षिण दिशा की ओर है तो पाइपों को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मोड़ दें।
  3. घर की नाली का निर्माण उत्तर, पूर्व अथवा पश्चिम दिशा में किया जा सकता है।
  4. यदि सेप्टिक टैंक तुड़वाकर उचित दिशा में बना सकते हैं तो यह कार्य वास्तुशास्त्री से पूछकर करें।
 
ये भी पढ़ें
Chaitra navratri 2024: चैत्र नवरात्रि कब हो रही है प्रारंभ, जानें घटस्थापना और पूजा के शुभ मुहूर्त