12 आसान Vastu Tips मिटाएंगे आपके घर का वास्तु दोष
हम जहां या जिस स्थान पर रहते हैं, उसे वास्तु कहते हैं। अगर हमारे घर या फ्लैट में वास्तु दोष हो तो हमें दुःख और तकलीफों का सामना करना पड़ता है। घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। अगर आप भी ऐसे ही कुछ वास्तु दोष के कारण परेशान हो रहे हैं तो घबराए नहीं। इन छोटे-छोटे वास्तु टिप्स को अपनाएं और अपने घर के वास्तु दोष का निवारण करें।
आजमाएं यह 12 सरलतम वास्तु टिप्स-
* घर का प्रवेश द्वार अंदर खुलने वाला व डबल पल्लों का होना चाहिए।
* नल में पानी का टपकना शुभ नहीं है।
* रसोई घर में पानी सदैव नीचे रखें।
* फ्रीज पर ओवन या टोस्टर नहीं रखें।
* शयनकक्ष में समरूप से फोटो होना चाहिए।
* घर में कांच और घड़ी दक्षिण दिशा में होना चाहिए।
* यदि आपका रसोईघर ईशान में हो और तोड़ना संभव नहीं हो तो दक्षिण दीवार पर परावर्तित कांच लगाकर दोष मिटाया जा सकता है।
* घर को सप्ताह में एक बार नमक मिले पानी से पोंछा लगाएं।
* घर के मुख्य प्रवेश द्वार के ऊपर इष्ट देव की मूर्ति लगाना चाहिए।
* यदि आपका मुख्य द्वार लिफ्ट के सामने हो तो मैग्नेट पर गोल कांच लगाना चाहिए।
* तिजोरी बीम या पीलर के सामने नहीं होना चाहिए।
* घर के दरवाजे के कोने में मिट्टी के दीये में खड़ा नमक रखें व सात दिन में बदलना चाहिए।