गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. Vastu Tips
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 मार्च 2021 (17:13 IST)

आपको पता होना चाहिए धन-समृद्धि देने वाली वास्तु की ये 12 खास बातें

आपको पता होना चाहिए धन-समृद्धि देने वाली वास्तु की ये 12 खास बातें - Vastu Tips
Vastu Tips
* ड्राइंग रूम में गोलाकार आकृति की टेबल उचित है। पढ़ाई या सर्विस अथवा व्यापार से संबंधित टेबल का उपयोग करते हैं तो टेबल का नाप निम्न तरह से हो तो अति-उत्तम। 
 
लंबाई= 60''-61'', चौड़ाई= 40''-42'' और ऊंचाई= 33''।
 
* दरवाजे का अंदर की तरफ खुलना शुभप्रद है। 
 
* बाउंड्री गेट व घर का मुख्य द्वार आमने-सामने नहीं होना चाहिए। 
 
* यदि आपका कमरा दक्षिण-पश्चिम में नहीं है, तो आप उसी कमरे में आईना उत्तर या पूर्व दिशा की दीवारों पर लगाएं तो श्रेयस्कर होगा। 
 
* दक्षिण-पश्चिम में टॉयलेट रहने से दांपत्य जीवन में बाधा पड़ती है। 
 
* घर में बहुत ज्यादा पुरानी वस्तुएं (एंटिक) रखना स्वास्थ्य व भाग्य दोनों पर बुरा असर डालती है। 
 
* अस्थमा के मरीज अपने शयनकक्ष में सौम्य कलर रखें। 
 
* लिवर की समस्या से ग्रसित व्यक्ति अपने कमरे में हरा रंग करवाएं तथा पौधों को यथासंभव घर में रखें। रोगी को शीघ्र स्वास्थ्य के लिए कमरे के दक्षिण-पश्चिम में उसके शयन की व्यवस्था लाभप्रद होगी। 
 
* पाचनक्रिया, हृदय व रोमांस संबंधी दोषों को दूर करने के लिए शयनकक्ष में लाल रंग की वस्तु न रखें। 
 
* घर की उत्तर दिशा में हरे पौधे वाले गमले या किसी पेड़ को लगाएं। 
 
* धन-समृद्धि के लिए बैठक में गोल्डन फ्रेम में पति-पत्नी की प्यारी-सी फोटो लगाएं। 
 
* टेबल पर गोल्डन बॉक्स या अन्य कोई वस्तु रखें, गोल्डन कलर की हो। सुख-समृद्धि बनी रहेगी। 
ये भी पढ़ें
डरावने सपने निवारण के लिए वार अनुसार करें दान, तो दूर होगा संकट