Valentine day special: ऐसे करें प्रपोज कि आपको भी आई लव यू टू सुनाई आए
वेलेंटाइन डे करीब आ रहा है, ऐसे में आप अपने पार्टनर से प्यार के इजहार के बारे में सोच रहे होंगे। लेकिन आपको कोई तरीका नहीं सूझ रहा होगा।
ऐसे में हम आपको बताएंगे प्यार के इजहार करने का तरीका। आइए जानते हैं कैसे करें प्रपोज कि आपके आई लव यू का जवाब आई लव यू टू हो जाए। ये सभी तरीके गर्ल्स और ब्वॉय दोनों के लिए कॉमन हैं।
अगर बजट है तो
अगर आपके पास बजट है तो आप अपने साथी को कोई महंगा गिफ्ट देकर उसे प्रपोज कर सकते हैं। इसके लिए कोई डिजिटल वॉच, गोल्ड रिंग, सिल्वर का कोई आइटम या मैकअप किट देकर अपने पार्टनर के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
तो इससे करें खुश
अगर आपका साथी इतना महंगे उपहार लेना पसंद नहीं करता है तो फिर से चॉकलेट पैक, कोई छोटा इलेक्ट्रॉनिक आइटम, ग्रूमिंग किट आदि को अच्छे से गिफ्ट पैक करवा कर इजहार कर सकते हैं।
तो यूं करें इंप्रेस
अगर आपका साथी संवेदनशील है तो जाहिर है उसे वैसी ही चीजें पसंद आएगी। ऐसे में उसे रोमांटिक बुक, फिल्म या सॉन्गस की सीडी का सेट दे सकते हैं।
तो करें सरप्राइज
अगर आपका साथी रोमांटिक मूड का है तो उसे किसी रेस्टोरेंट में कैंडल लाइट डिनर के लिए इनवाइट करे, कोई रोमांटिक फिल्म के बाद डिनर प्लान करें।