10 फरवरी हैप्पी टेडी डे : कहां से आया हम सबका प्यारा Cute Teddy
Happy Teddy Day : जान लीजिए दिलचस्प कहानी
दोस्तों! हम वेलेंटाइन वीक मना रहे हैं और आज है इस वीक का चौथा दिन यानी कि टेडी डे। गर्लफ्रेंड को खुश करना हो तो टेडी बीयर बेस्ट गिफ्ट हो सकता है या फिर अपना हाल-ए-दिल बयां करना हो तब भी यह बड़े काम की चीज साबित हो सकता है, क्योंकि आजकल टीन एजर्स में टेडी बीयर बहुत पसंद किया जाता है खासतौर पर लड़कियों को यह बेहद पसंद होता है।
लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमारा पसंदीदा टेडी बीयर कैसे आया, उसकी कहानी क्या है? अगर नहीं तो जानिए हमारे इस टेडी बीयर के बनने की दिलचस्प कहानी :-
हुआ यूं कि अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थेयोडोर रूजवेल्ट जब मिसीसिपी और लूसियाना के बीच चल रहे सीमा विवाद को सुलझाने के लिए जब मिसीसिपी गए तो अपने खाली समय में वे भालू के शिकार पर निकले। शिकार के दौरान उन्हें एक पेड़ से बंधा, दर्द से तड़पता हुआ घायल भालू मिला। उनके साथियों ने कहा कि वे इस भालू का शिकार कर सकते हैं लेकिन रूजवेल्ट ने यह कहते हुए मना कर दिया कि एक घायल पशु का शिकार करना शिकार के नियमों के खिलाफ है। फिर भी उन्होंने उस भालू का मारने का आदेश दिया ताकि उसे उसके दर्द और तड़प से छुटकारा मिल सके। इस घटना की अखबारों में खूब चर्चा हुई।
क्लिफोर्ड बेरीमेन नामक कार्टूनिस्ट ने इस घटना पर वॉशिंगटन पोस्ट के लिए एक कार्टून भी बनाया जिसमें रूजवेल्ट को एक व्यस्क भालू के साथ दिखाया गया था। यह कार्टून उस समय बहुत चर्चित हुआ था। क्लिफोर्ड द्वारा भालू को जो रूप दिया गया वो बहुत लोकप्रिय हुआ और पसंद किया जाने लगा। केंडी और खिलौनो का स्टोर चलाने वाले मॉरिस मिचटॉम कार्टून वाले भालू से बहुत प्रभावित हुए। मॉरिस की पत्नी बच्चों के खिलौने बनाया करती थी। उन्होंने भालू के आकार का ही एक नया खिलौना बनाया।
मॉरिस उस खिलौने को लेकर रूजवेल्ट के पास गए और उनसे खिलौने को 'टेडी बीयर' नाम देने की अनुमति मांगी क्योंकि 'टेडी' रूजवेल्ट का निकनेम था। रूजवेल्ट ने 'हां' कहा और इस तरह दुनिया को मिला प्यार-सा, क्यूट-सा 'टेडी'। वजन में हल्का और दिखने में प्यारा होने के कारण टेडी जल्द ही लोगों में पसंद किया जाने लगा। राष्ट्पति रूजवेल्ट ने तो अगले राष्ट्पति चुनावों में उसे अपना शुभंकर ही बना लिया। अमेरिका, कनाडा, ग्रेट ब्रिटेन, जापान और जर्मनी में तो टेडी बीयर उत्सव खासा लोकप्रिय है। दुनिया का पहला टेडी बीयर म्यूजियम इंग्लैंड के पीटरफील्ड, हैंपियर में 1984 में स्थापित किया गया। बाकी जगह यह वेलेंटाइन वीक का एक खास दिन है, इस दिन लोग अपने किसी खास को टेडी गिफ्ट कर उन्हें अपने दिल की बात बताते हैं। अगर आप भी कहना चाहते हैं किसी से अपने दिल की बात या करना चाहते हैं किसी को खुश या फिर मनाना चाहते हैं अपनी रूठी हुई हमदम को तब देर किस बात की टेडी डे पर खरीदिए एक प्यारा सा टेडी और अपने दिल की सारी बात कहकर मना लीजिए अपने प्यार को।
सब को हैप्पी टेडी डे...