रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. Chocolate Day
Written By

Chocolate Day: ‘हार्ट शैप्‍ड’ चॉकलेट से रिश्‍तों में घोल दें इस बार मिठास

Chocolate Day: ‘हार्ट शैप्‍ड’ चॉकलेट से रिश्‍तों में घोल दें इस बार मिठास - Chocolate Day
वेलेंटाइन डे में एक और सबसे खास दिन होता है चॉकलेट डे। 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। दरअसल पूरा वेलेंटाइन वीक ही प्‍यार से भरा होता है। किस डे, हग डे, रोज डे पूरे प्‍यार और रोमांस के साथ मनाया जाता है, लेकिन चॉकलेट डे आपके रिश्‍ते में और ज्‍यादा मिठास घोल देता है।

सब जानते हैं गर्ल्‍ज को चॉकलेट बहुत पसंद होती है, उन्‍हें तोहफे में चॉकलेट दे दो तो वे खुश हो जाती हैं। ऐसे में ज्‍यादातर लोग अपनी पार्टनर और पत्‍नियों को इस दिन चॉकलेट देते हैं।

कई लोग खासतौर से अपने प्रिय के लिए चॉकलेट ऑर्डर पर बनवाते हैं। इस दिन हार्ट शैप्‍ड चॉकलेट बहुत पसंद की जाती है। रेड और पिंक कलर के पैकेट में आजकल बहुत ही अच्‍छी तरह से चॉकलेट को सजाकर पैक करने का चलन है। मार्केट में कई तरह की चॉकलेट और उनके फ्लेवर उपलब्‍ध हैं।

वैसे तो चॉकलेट कभी भी दी जा सकती है और कभी भी खाई जा सकती है, लेकिन वेलेंटाइन वीक में इसका खास महत्‍व है। चॉकलेट डे पूरी दुनिया में मनाया जाता है और इस दिन अपनी प्रेमिका को चॉकलेट देना आपके रिश्‍ते को और ज्‍यादा खास बना देता है। प्‍यार में भरोसे का प्रतीक है चॉकलेट देना।

चॉकलेट यानी प्रपोज का तरीका भी
कई लोग प्यार का इजहार करने और पार्टनर को मनाने के लिए चॉकलेट देते हैं। कई तरह की चॉकलेट स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अच्‍छी है। एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि महिलाओं को फूल, ड्रिंक से ज्‍यादा चॉकलेट लुभाती है। अधिकतर महिलाएं डाइट पर होने के बावजूद भी खुद को चॉकलेट से दूर नहीं रख पातीं।

डार्क चॉकलेटहै बेस्ट
अगर साथी अपने वजन या कैलोरीज के साथ कोई समझौता नहीं करता है तो उसे डार्क चॉकलेट दी जा सकती है। खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए भी परफेक्ट है। उसके पसंद की चॉकलेट तैयार कर अपने साथी को दे सकते हैं और इस चॉकलेट के साथ किसी लेटर में अपने दिल की बात लिखकर अपने साथी को गिफ्ट कर दें।
ये भी पढ़ें
Hair Care Tips: इन टिप्स को अपनाएं, बिखरे बालों से छुटकारा पाएं