शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. young man who climbed the tree to pluck mango dies due to the high tension line
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : रविवार, 20 जून 2021 (22:21 IST)

आम तोड़ने चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

आम तोड़ने चढ़े युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मौत, सामने आया रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो - young man who climbed the tree to pluck mango dies due to the high tension line
मुरादाबाद में एक युवक को पेड़ से आम तोड़ना मंहगा पड़ गया। आम के चक्कर में 18 वर्षीय युवक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर जान चली गई। बारिश के कारण आम के वृक्ष में नमी अधिक थी। आम तोड़ते समय आम के वृक्ष की डालियों के बीच से निकलते हुए युवक तार से टच हो गया। देखते ही देखते करंट की चपेट में आकर आग की लपटें उठने लगीं और युवक ने वहीं दम तोड़ दिया। करंट से मौत की ये लाइव तस्वीरें रोंगटे खड़ी कर देने वाली हैं।
 
 हादसा मुरादाबाद रामनगर हाईवे के निकट का है। भोजपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर इलाके में सड़क किनारे लगे एक पेड़ पर फैजान अली आम तोड़ने के लिए चढ़ा। पेड़ पर ऊपर की तरफ बढ़ते हुए मोहम्मद फैजान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और उसकी पेड़ पर ही मौत हो गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने उसे बचाने के शोर मचाया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बिजली विभाग से हाईटेंशन लाइन का करंट जब तक बंद कराया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, नौशाद की जान जा चुकी थी। काफी देर तक शव पेड़ पर लटका रहा, बाद में जेसीबी मशीन की मदद से उसे नीचे उतारा गया। 
 
मृतक मोहम्मद फैजान थाना डिलारी के गांव नवादा गांव का रहने वाला था। रविवार को वह तांगा लेकर अपने छोटे भाई सानिब के साथ जहांगीरपुर मुरादाबाद रामनगर हाईवे पर गया था। सड़क किनारे आम से लदे वृक्ष देखकर वह उन्हें तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। आम तोड़ते समय वह पास से निकल रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन से चिपक गया।

पेड़ से चिंगारी निकलते देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन फैजान जिदंगी से हार गया। मृतक के छोटे भाई सानिब ने घरवालों को सूचना दी तो बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। फैजान का शव घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया और उसकी मां बेहोश हो गई। अचानक से हुई मौत के बाद परिवार सदमे मे है और भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, फैजान अपने पिता का हाथ बंटाकर घर चला रहा था।
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने शीर्ष मंत्रियों के साथ किया UP चुनाव और कैबिनेट विस्तार पर मंथन