शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi government big decision on Mathura
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (15:59 IST)

मथुरा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 किमी का क्षेत्र तीर्थस्थल

मथुरा पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, 10 किमी का क्षेत्र तीर्थस्थल - Yogi government big decision on Mathura
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला करते हुए मथुरा में 10 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है। इसमें आने वाले नगर निगम के 22 वार्डों में शराब और मांस की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

सीएम ऑफिस के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए एक ट्‍वीट में कहा गया, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा-वृंदावन में कृष्ण जन्म स्थल को केंद्र में रखकर 10 वर्ग कि.मी. क्षेत्र के कुल 22 नगर निगम वार्ड, क्षेत्र को तीर्थ स्थल के रूप में घोषित किया है।
 
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन्माष्टमी पर मथुरा में इस संबंध में इशारा किया था। उन्होंने कहा था कि इस स्‍थल को तीर्थस्‍थल घोषित किया जाना चाहिए। यहां पर शराब व मांस की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगने संबंधी बात भी कही थी।
 
ये भी पढ़ें
ममता बनर्जी ने भवानीपुर से भरा नामांकन, भाजपा की प्रियंका से मुकाबला