गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. yogi adityanath said murli alone will not suffice sudarshan is also necessary
Last Updated :अगरतला , मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (00:17 IST)

योगी आदित्यनाथ बोले, केवल मुरली से नहीं चलेगा काम, सुदर्शन भी जरूरी है, पाकिस्तान को बताया कैंसर

योगी आदित्यनाथ बोले, केवल मुरली से नहीं चलेगा काम, सुदर्शन भी जरूरी है, पाकिस्तान को बताया कैंसर - yogi adityanath said murli alone will not suffice sudarshan is also necessary
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के विभाजन और पाकिस्तान के निर्माण के लिए सोमवार को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। पश्चिम त्रिपुरा के बरकाथल में सिद्धेश्वरी मंदिर के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि 1947 में सक्रिय रहे लोगों ने मुस्लिम लीग का समर्थन किया था, जो भारत को विभाजित करना चाहती थी और इसी के कारण पाकिस्तान का जन्म हुआ।
 
योगी ने 1905 में बंगाल को विभाजित करने के अंग्रेजों के प्रयास का जिक्र किया, जिसे जनता के प्रतिरोध के कारण नाकाम कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लीग का भी इसी तरह विरोध होता, तो पाकिस्तान को बनने से रोका जा सकता था।
योगी ने पाकिस्तान को ‘विनाशकारी’ करार दिया और इसकी तुलना ‘कैंसर’ से की। उन्होंने पड़ोसी देश बांग्लादेश में पिछले दिनों हुई अशांति पर भी चिंता जताई। योगी ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हुआ, उस पर बात करनी होगी। इसके लिए कौन जिम्मेदार है? हमें आत्मनिरीक्षण करना होगा।’’ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा और टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्युत किशोर माणिक्य देबबर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने आगे भगवान कृष्ण को भी याद किया। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण की जब स्मृति हम सबके सामने आती है तो भगवान श्रीकृष्ण के एक हाथ में मुरली है तो दूसरे साथ में सुदर्शन भी तो है उनके हाथ में। केवल मुरली से काम नहीं चलेगा। बल्कि सुरक्षा के लिए सुदर्शन भी आवश्यक है और सुदर्शन भी जब आपके सामने होगा तो फिर किसी शांतिकाली महाराज को अपना बलिदान नहीं देना पड़ेगा। इनपुट एजेसियां
ये भी पढ़ें
वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल