• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. When will schools open in Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (14:42 IST)

UP: कब तक खुलेंगे स्कूल? प्रशासन जारी कर सकता है जल्द ही निर्देश

UP: कब तक खुलेंगे स्कूल? प्रशासन जारी कर सकता है जल्द ही निर्देश - When will schools open in Uttar Pradesh
लखनऊ। दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, गोवा समेत अन्‍य राज्‍यों में हाइब्रिड लर्निंग बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। राज्‍य सरकारों ने स्‍कूलों को ऑनलाइन क्‍लासेज आयोजित करने से मना कर दिया है और पूरी तरह केवल ऑफलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है।

 
संभव है कि उत्‍तरप्रदेश प्रशासन भी इसके लिए कोई निर्देश जारी करे। राज्‍य में जल्‍द ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। जारी विधानसभा चुनावों के बाद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के एग्‍जाम आयोजित किए जाने हैं।
 
स्‍कूलों को अनिवार्य रूप से प्री-बोर्ड एग्‍जाम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं की सब्‍जेक्‍ट वाइस डेटशीट जल्‍द जारी होने वाली है। किसी भी अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर नजर बनाकर रखें।
ये भी पढ़ें
यूक्रेन में खतरे में भारतीय बच्चे, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप