शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Voting for by election on 9 assembly seats in UP
Last Updated :लखनऊ , बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:10 IST)

UP: 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान

UP: 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान - Voting for by election on 9 assembly seats in UP
UP Assembly by election: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) की 9 विधानसभा (Assembly) सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 9 बजे तक औसत मतदान 9.67 प्रतिशत रहा। राज्य निर्वाचन (Election) कार्यालय ने यह जानकारी दी। सभी सीटों पर बुधवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम 5 बजे तक होगा।
 
सुबह 9.30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक गाजियाबाद (5.36 प्रतिशत), कटेहरी (11.48 प्रतिशत), खैर (9.03 प्रतिशत), कुंदरकी (13.59 प्रतिशत), करहल (9.67 प्रतिशत), मझवां (10.55 प्रतिशत), मीरापुर (13.01 प्रतिशत), फूलपुर (8.83 प्रतिशत), सीसामऊ (5.73 प्रतिशत) में मतदान हुआ।ALSO READ: महाराष्ट्र में मतदान, वोटिंग के लिए उमड़े सितारे, नेताओं ने भी डाला वोट
 
इन सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू : निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की मीरापुर, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीटों के उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। वोट शांतिपूर्ण तरीके डाले जा रहे हैं और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
 
उपचुनाव के लिए कुल 1917 मतदान केन्द्र और 3718 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। उपचुनाव में 18.46 लाख से अधिक पुरुष और 15.88 लाख से अधिक महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगी। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
 
अक्षम लोग भी मतदान केंद्रों पर दिखाई दिए : सुबह मौसम थोड़ा ठंडा रहने के बावजूद बुजुर्ग, युवा और यहां तक कि शारीरिक रूप से अक्षम लोग भी सुबह से ही मतदान केंद्रों पर दिखाई दिए। कुंदरकी में मतदान केंद्र के बाहर व्हीलचेयर पर बैठी बबीता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मेरे हाथ-पैर काम नहीं करते हैं। उन्हें एक सहायक का सहारा मिला हुआ था।ALSO READ: महाराष्‍ट्र में मतदान से पहले पैसे बांटने पर बवाल, मुश्किल में भाजपा नेता विनोद तावड़े
 
क्या बोली बुर्काधारी महिला : करहल में एक मतदान केंद्र के बाहर बुर्का पहने एक महिला ने संवाददाताओं से कहा कि अपने दिल के हिसाब से वोट किया है। उनके साथ आई एक अन्य महिला ने कहा कि कारोबार सही से चले। काम-धंधे नहीं चल रहे, महंगाई है, नौकरी नहीं है जिसकी वजह से परेशानी है। फूलपुर में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने कहा कि उसके दिमाग में 'विकास' है जबकि दूसरे ने कहा कि 'कानून और व्यवस्था' राज्य में एक प्रमुख मुद्दा है।
 
उपचुनाव से गुजर रही 9 में से 8 सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं जबकि सीसामऊ में मौजूदा समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म किए जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है।
 
उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार : उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं, वहीं सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
 
साल 2022 के विधानसभा चुनाव में सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीटों पर सपा ने जीत हासिल की थी जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर पर जीत हासिल की थी। मीरापुर सीट राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के पास थी, जो अब भाजपा की सहयोगी है। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और 'इंडिया' गठबंधन की अपनी सहयोगी सपा का समर्थन कर रही है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अपने दम पर सभी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।ALSO READ: Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारा, ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने गए थे
 
असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने गाजियाबाद, कुंदरकी और मीरापुर सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
 
पार्टियों के संख्या बल पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा : उपचुनावों के नतीजों का 403 सदस्यीय विधानसभा में पार्टियों के संख्या बल पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन यह विभिन्न राजनीतिक दलों को एक संदेश देगा। सपा जहां सदन में अपनी संख्या बढ़ाना चाहेगी, वहीं भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगी।
 
वर्तमान में विधानसभा में भाजपा के 251 विधायक हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल सपा के 105 विधायक हैं। भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13, रालोद के 8, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के 6 विधायक हैं और निषाद पार्टी के 5 विधायक हैं। कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2-2 विधायक हैं जबकि बसपा का 1 विधायक है। वर्तमान में 10 सीटें खाली हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: मतदान के बीच महाराष्‍ट्र में बिटकॉइन पर संग्राम, क्या बोले संबित पात्रा?