बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Village head murdered with sharp weapon while sleeping in Badaun
Written By
Last Updated :बदायूं (यूपी) , शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (12:32 IST)

UP: बदायूं में ग्राम प्रधान की सोते समय धारदार हथियार से हत्या

Badaun
UP Crime News: बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र में घर में सो रहे मौजूदा ग्राम प्रधान (village head) की धारधार हथियार से कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस हत्याकांड में परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि बदायूं जिले के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लखनपुरा के ग्राम प्रधान शिवचरण लोधी (55) गुरुवार की रात अपने घर के बरामदे में सो रहे थे, उसी दौरान उनकी किसी ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिवार तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। पीड़ित परिवार ने गांव के ही एक व्यक्ति नन्हे लोधी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायकों के साथ धरने पर जीतनराम मांझी, नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा