शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मोटरसाइकल की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम की
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 जून 2020 (12:18 IST)

मोटरसाइकल की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम की

Banda | मोटरसाइकल की टक्कर से सब्जी विक्रेता की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम की
बांदा (उप्र)। जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट चौराहे पर शुक्रवार को एक मोटरसाइकल की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।
 
तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि बांदा-टांडा राजमार्ग में बेंदा घाट चौराहे के पास शुक्रवार दोपहर बाद फतेहपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकल की टक्कर लगने से सब्जी विक्रेता बृजमोहन (55) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मोटरसाइकल चालक रिक्कू निषाद को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और गति अवरोधक बनाए जाने की मांग को लेकर काफी देर तक सड़क जाम किए रहे।
उन्होंने बताया कि बड़े अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद जाम खुल सका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका। एसएचओ ने बताया कि मोटरसाइकल को कब्जे में ले लिया गया है और उसके चालक रिक्कू के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे जेल भेजा जा रहा है। (भाषा)