टीकाकरण में UP आगे, एक दिन में सबसे ज्यादा Vaccine डोज
नई दिल्ली। कोरोनावायरस वैकसीनेशन (Coronavirus Vaccination) के मामले में देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश टीकाकरण के मामले भी अव्वल है। एक दिन में यूपी में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाई गईं, जबकि जबकि सर्वाधिक टीकों के मामले में महाराष्ट्र आगे हैं।
भारत सरकार की वेबसाइट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2 लाख 69 हजार 831 टीके लगाए गए, जबकि महाराष्ट्र में इस अवधि में 2 लाख 37 हजार 52 टीके लगाए गए। हालांकि कुल टीकों के मामले में महाराष्ट्र आगे चल रहा है। वहीं यूपी दूसरे स्थान पर हैं।
24 घंटे में टीकाकरण के मामले 2 लाख 10 हजार 84 टीकों के साथ मध्यप्रदेश तीसरे स्थान पर है, जबकि बिहार चौथे एवं गुजरात पांचवें स्थान पर है। इनके राजस्थान, ओडिशा, कर्नाटक आदि ऐसे राज्य हैं, जहां टीके के 1 लाख से ज्यादा डोज लगे हैं।
महाराष्ट्र में 1 करोड़ 66 लाख 7 हजार 417 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 44 लाख 6 हजार 325 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार 742 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
वहीं, उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख 80 हजार 187 लोगों को पहली डोज लग चुकी है, जबकि 33 लाख 63 हजार 47 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। राज्य में कुल 1 करोड़ 65 लाख 43 हजार 234 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।