1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. uttar pradesh road accident
Written By
पुनः संशोधित: गुरुवार, 10 जून 2021 (10:50 IST)

यूपी के आगरा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा में एत्मादपुर इलाके के नेशनल हाईवे-2 पर गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 10 अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हादसा उस समय हुआ जब रोडवेज की एक बस तेज रफ्तार से खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे यात्रियों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ। फ़िलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।ेहतर ोपैेती  लगवाने की अपील की
ये भी पढ़ें
चोकसी के अपहरण के मामले में संलिप्तता के आरोप से गुरजीत भंडाल ने किया इंकार