मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uproar over Rahul Gandhi's comment on Yogi Adityanath
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (00:03 IST)

मुख्यमंत्री योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी से हलचल, बीजेपी ने राहुल को घेरा

मुख्यमंत्री योगी पर राहुल गांधी की टिप्पणी से हलचल, बीजेपी ने राहुल को घेरा - Uproar over Rahul Gandhi's comment on Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 'मामूली ठग' बताने वाले बयान का जवाब दिया है। राजभर ने गोंडा में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि 2019 चुनाव से पहले 'भारत सरकार ने हम भी चौकीदार हैं' का कैंपेन शुरू किया था और उस समय भी राहुल ने क्या कहा था, वह बात आज भी आप लोगों को याद होगी।
 
उन्होंने कहा कि मैं राहुलजी से सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं कि आसमान की तरफ देखकर थूकने वालों का हश्र बड़ा बुरा होता है। राहुल जनभावनाओं का आदर करेंगे तो वह उनके हित में भी होगा और उनकी पार्टी के हित में भी होगा।
 
गौरतलब है कि राहुल गांधी बीते सोमवार को सामाजिक संगठनों के 'भारत जोड़ो अभियान' कार्यक्रम में बोल रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला ने उनसे उत्तरप्रदेश के मौजूदा हाल पर सवाल किया गया था। उसी सवाल का जबाव देते हुए राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ को 'मामूली ठग' कह दिया।
 
राहुल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि BJP उत्तरप्रदेश में अधर्म फैला रही है, कोई भी धर्म UP में हिंसा को बढ़ावा नहीं दे रहा है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भाषा के चलते धार्मिक नेता नहीं कहे जा सकते। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि भगवा पहन लेने से कोई धार्मिक नेता नहीं हो जाता, योगी आदित्यनाथ कोई धार्मिक नेता नहीं, बल्कि सामान्य से ठग हैं। राहुल की इस टिप्पणी के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।

संत समाज भी नाराज : राहुल गांधी के बयान पर संत समाज भी नाराज है। साधु-संतों ने योगीजी पर की गई टिप्पणी को कांग्रेस द्वारा सनातन धर्म का अपमान कहा है। उन्होंने कहा है कि राहुल अब धर्म की शिक्षा साधुओं को देंगे कि संत कौन है? और असंत कौन है? वह अब राहुल गांधी बताएंगे। कांग्रेस लगातार संत समाज का उपहास उड़ा रही है और यह निंदनीय है। कांग्रेस और राहुल से माफी मांगने की मांग संत समाज कर रहा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भूकंप से अब तक 6600 से ज्यादा की मौत, भारत ने बचाव उपकरण, राहत सामग्री, मेडिकल दल के साथ विमान तुर्किये भेजे