सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Three Divorce
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (18:55 IST)

महंगा पड़ा तीन तलाक, हलाला के बाद बुजुर्ग युवा महिला को छोड़ने को राजी नहीं...

महंगा पड़ा तीन तलाक, हलाला के बाद बुजुर्ग युवा महिला को छोड़ने को राजी नहीं... - Three Divorce
लखनऊ। एक युवा जोड़े को तीन तलाक महंगा पड़ गया। उनके बीच समझौता तो हो गया, लेकिन हलाला की रस्म ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया। दरअसल, तीन तलाक के बाद यदि पति-पत्नी में सुलह हो भी जाए तो हलाला के तहत गैर मर्द से यौन संबंध बनाने होते हैं।


यह विचित्र मामला बरेली का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड निवासी अकील अहमद की बेटी जूही का निकाह मोहम्मद जावेद के साथ साल 2010 में हुआ था। दंपति के दो बेटे हुए। कुछ समय बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया। नौबत तलाक तक पहुंच गई और 2013 में उनका तलाक हो भी गया।

गलती का अहसास होने के बाद शौहर-बीवी में सुलह हो गई। दोनों ने दोबारा निकाह के लिए परिवार की सहमति ली। लेकिन फिर से साथ में रहने के लिए हलाला भी जरूरी था। ऐसे में बीवी ने 65 साल के एक बुजुर्ग के साथ हलाला किया। यहां तक तो ठीक था, लेकिन अब वह बुजुर्ग की नीयत बदल गई और वह महिला को छोड़ने को राजी नहीं है।

परेशान होकर युवती ने अपना फिर से घर बसाने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी से इंसाफ की गुहार लगाई है। हालांकि महिला के पास खुला लेने का विकल्प भी है, जिसके माध्यम से वह बुजुर्ग से छुटकारा पा सकती है और पुन: अपने पति के साथ घर बसा सकती है। 
ये भी पढ़ें
उप्र के पूर्व मंत्री शिवपाल की पार्टी का हुआ पंजीयन, मिला नया नाम...