मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Rape victim's father dies in accident in UP
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 मार्च 2021 (19:01 IST)

UP: बलात्कार पीड़िता के पिता की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया साजिश का आरोप

UttarPradesh
कानपुर। उत्तरप्रदेश में कानपुर के घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक बलात्कार पीड़िता के पिता की बुधवार को कथित तौर पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय परीक्षण चल रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई।
वहीं परिजनों ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया है कि पीड़िता के पिता को साजिश के तहत दुर्घटना में मारा गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रीतीन्द्र सिंह ने बताया कि जब बलात्कार पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण हो रहा था, उसी दौरान उसके पिता बाहर चाय पीने निकले तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें घायलावस्था में तुरंत लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीआईजी ने बताया कि बलात्कार के मुख्य आरोपी गोलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि गोलू के भाई सौरभ और उसके दोस्त दीपू को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हें दबोचने के लिए पुलिस की 5 टीमें गठित की गई हैं। गोलू पुलिस उपनिरीक्षक का बेटा है।
 
उल्लेखनीय है कि सोमवार को सजेती इलाके में 13 साल की लड़की के साथ कथित रूप से गोलू और दीपू ने सामूहिक बलात्कार किया था। इस मामले में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने बताया कि लड़की सोमवार को जानवरों का चारा लेने बाहर गई थी तभी उसका अपहरण कर लिया गया और दीपू और गोलू ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि आरोपी सौरभ ने लड़की को इस बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गैंगरेप पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए भटक रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत