रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. rain and lightning in Uttar Pradesh
Last Modified: गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (11:34 IST)

यूपी का मौसम खराब, बेमौसम बारिश के बाद गिरी बिजली, क्या बोले CM योगी?

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत

Thunder lightning
Uttar Pradesh Weather News : लखनऊ, कानपुर, फिरोजाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गुरुवार सुबह बेमौसम बारिश हुई। कई स्थानों पर आंधी चली और बिजली भी गिरी। फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। बेमौसम बारिश, आंधी, बिजली गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित जिलों के अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ राहत अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
 
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने, राहत प्रयासों की कड़ी निगरानी करने और प्रतिकूल मौसम से प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि फसलों को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन किया जाए और राज्य सरकार को इसकी रिपोर्ट तुरंत सौंपी जाए। इससे प्रशासन को उचित कार्रवाई करने और प्रभावित किसानों के लिए सहायता उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
 
फिरोजाबाद में 2 स्थानों पर गिरी आकाशीय बिजली : राज्य के फिरोजाबाद जनपद में दो अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार तड़के आए तूफान में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई।
 
अपर जिलाधिकारी विशू राजा ने बताया कि पहली घटना तहसील सदर क्षेत्र नारखी थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में घटी जिसमें खेत पर काम कर रही महिला ललिता देवी (30) पत्नी धर्मेंद्र आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गई। झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल लाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी।
 
उन्होंने बताया कि दूसरी घटना थाना जसराना क्षेत्र के गांव चनारी में घटी जिसमें खेत पर काम कर रहे किसान पदम वीर सिंह (32) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। दोनों स्थानों पर तहसील की टीम भेजी गई है।

13 अप्रैल तक बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 13 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवा चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर बादल गरजने व बिजली चमकने का भी अलर्ट है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
बिहार के खगड़िया में जद(यू) विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या