बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. purvanchal express way collapsed in rain
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (14:52 IST)

बारिश में धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, विमान उतार कर किया था पीएम मोदी ने अनावरण

बारिश में धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, विमान उतार कर किया था पीएम मोदी ने अनावरण - purvanchal express way collapsed in rain
सुल्तानपुर। लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सुल्तानपुर में 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश में धंस गया। सड़क धंसने से इसमें 15 फीट का गड्डा हो गया। पीएम मोदी ने इस एक्सप्रेस वे पर विमान उतारकर इसका अनावरण किया था।
 
इस बीच लखनऊ की ओर से आ रही कार गड्ढे में गिर गई। कार में सवाल 4 लोग घायल हो गए। उन्हें अयोध्या जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   
 
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि बारिश में धंसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे! भाजपा के काम सामने आ रहे! देशभर में 'जन-धन' की बर्बादी बता रहे!
 
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जनता को समर्पित किया था। उस समय दावा किया गया था कि अन्य एक्सप्रेस वे की तुलना में ये एक्सप्रेस वे न सिर्फ मजबूत है बल्कि इसकी गुणवत्ता भी बेहद अच्छी है। 341 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे 9 जिलों लखनऊ से होते हुए बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर से होकर गुजरता है।
 
इस एक्सप्रेस-वे पर 3.41 मीटर की एयर स्ट्रिप भी बनाई गई है। एक्सप्रेस-वे पर 18 फ्लाइओवर, 7 रेलवे ओवर ब्रिज, 6 टोल, 5 रैंप पास और 7 अंडरपास बनाए गए हैं। इसके अलावा यहां 118 छोटे पुल और 502 पुलिया हैं। 6 लेन के एक्सप्रेस वे का विस्तार आठ लेन तक किया जा सकता है।